चंडीगढ़: पंजाब के कुछ शहरों में हाल ही में रिलीज हुई पंजाबी फिल्म ‘अकाल’ को लेकर उठे विवाद पर फिल्म के निर्देशक और मुख्य अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर करीब 10 मिनट का एक वीडियो संदेश जारी कर फिल्म पर अपना पक्ष रखा है और दर्शकों से अपील की है कि वे कोई भी राय बनाने से पहले फिल्म जरूर देखें।
कुछ भी गलत नहीं दिखाया: गिप्पी ग्रेवाल
गिप्पी ग्रेवाल ने वीडियो में स्पष्ट किया कि उनकी फिल्म ‘अकाल’ में ऐसा कुछ भी नहीं दिखाया गया है जो गलत हो या किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाता हो। उन्होंने कहा, “जब हम फिल्म बनाते हैं, तो हमारे मन में कभी यह भावना नहीं होती कि हम किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाएं। खासकर अगर फिल्म सिख भाईचारे के लिए बना रहे हैं और उन्हें ही इससे आपत्ति हो, तो फिर हम ऐसी फिल्म क्यों बनाएंगे?”
उन्होंने जोर देकर कहा कि फिल्म बनाने से पहले उन्होंने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) समेत सभी आवश्यक दिशानिर्देशों की जानकारी ली थी और उनका पूरी तरह पालन किया गया है। ग्रेवाल ने इसे अपने फिल्मी करियर की अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्म बताया।
प्रतिक्रिया में देरी का बताया कारण
गिप्पी ने बताया कि फिल्म दुनिया भर में रिलीज हो चुकी है, लेकिन भारत, विशेषकर पंजाब में रिलीज के साथ ही कुछ विवाद सामने आने लगे। उन्होंने कहा कि उनकी तरफ से स्पष्टीकरण में देरी इसलिए हुई क्योंकि रिलीज के तुरंत बाद वह फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में कनाडा चले गए थे। उन्होंने कहा कि अब तक उन्हें जो जानकारी मिली है, उसी आधार पर वह यह वीडियो बना रहे हैं।
निहंग जत्थेबंदियों से मिली सराहना का दावा
ग्रेवाल ने दावा किया कि जिन लोगों ने भी फिल्म देखी है, उन्होंने सकारात्मक प्रतिक्रिया ही दी है। उन्होंने कहा, “किसी ने यह नहीं कहा कि फिल्म गलत है या गुमराह करती है।” उन्होंने यह भी बताया कि कई प्रमुख निहंग जत्थेबंदियों के मुखियों ने फिल्म देखकर न केवल सराहना की, बल्कि उन्हें बधाई भी दी। ग्रेवाल के अनुसार, इन नेताओं ने, जिनसे वह पहले व्यक्तिगत रूप से परिचित नहीं थे, विवाद के बाद खुद कहा कि पहले फिल्म देखनी चाहिए और देखने के बाद उन्होंने फिल्म को बिल्कुल सही बताया।
दर्शकों से फिल्म देखने की अपील
अंत में गिप्पी ग्रेवाल ने एक बार फिर सभी से आग्रह किया कि वे सुनी-सुनाई बातों पर यकीन करने के बजाय खुद सिनेमाघर जाकर फिल्म देखें और अगर उन्हें कोई कमी नजर आती है तो बताएं, ताकि उसे सुधारा जा सके। उन्होंने कहा कि अगर फिल्म से विवाद ही होना है तो न उन्हें वाहवाही चाहिए, न पैसा, सब व्यर्थ है।
View this post on Instagram
Controversy over the film ‘Akal’: Gippy Grewal issued a video to clarify