अमृतसर: अमृतसर में 27 अप्रैल को प्रस्तावित ‘गे परेड’ को लेकर छिड़े विवाद के बाद आयोजकों ने इसे रद्द करने की घोषणा की है। ‘प्राइड अमृतसर’ नाम के सोशल मीडिया अकाउंट से इस परेड का प्रचार किया जा रहा था, जिसका सिख नेता परमजीत सिंह अकाली ने कड़ा विरोध जताया था। विरोध के बाद आयोजकों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर परेड न करने की जानकारी दी है।
जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर ‘प्राइड अमृतसर’ नाम से एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें 27 अप्रैल को शहर में गे परेड आयोजित करने की बात कही गई थी। इस प्रस्तावित परेड का सबसे पहले सिख नेता भाई परमजीत सिंह अकाली (जिन्हें कुछ जगह भाई परमजीत सिंह खालसा भी कहा गया है) ने कड़ा विरोध किया।
भाई परमजीत सिंह अकाली ने परेड से संबंधित वीडियो साझा करते हुए प्रशासन को चेतावनी दी थी कि अमृतसर एक पवित्र धरती है और यहां किसी भी कीमत पर ऐसी परेड नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा, प्रशासन से हमारा पहला अनुरोध है कि 27 अप्रैल को होने वाली इस परेड को रोका जाए। अगर आप इसे नहीं रोकेंगे तो हम खुद इसे रोक देंगे।
उन्होंने आयोजकों से भी अपील करते हुए कहा था, अगर आप इस अपील और प्यार से इसे रोक देंगे तो अच्छी बात होगी। इस कड़े विरोध और चेतावनी के बाद, ‘प्राइड अमृतसर’ सोशल मीडिया अकाउंट के संचालकों, जो इस परेड के प्रबंधक बताए जा रहे हैं, ने एक पोस्ट साझा कर यह जानकारी दी कि वे अब यह परेड आयोजित नहीं करेंगे। इसके साथ ही अमृतसर में प्रस्तावित गे परेड पर उठा विवाद फिलहाल थम गया है।
View this post on Instagram
controversy-over-proposed-gay-parade-in-amritsar-event-cancelled-know-why