नई दिल्ली: नवरात्रों के बीच आज एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर आई है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज से कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में भारी कटौती की है। हालांकि, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
जारी किए गए नए रेट के अनुसार, 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में लगभग 45 रुपये की कमी आई है। इस कटौती के बाद दिल्ली में 19 किलो का सिलेंडर अब 1762 रुपये का हो गया है, जो पहले से 41 रुपये सस्ता है। वहीं, कोलकाता में इसकी कीमत 44.50 रुपये घटकर 1868.50 रुपये हो गई है। मुंबई में अब कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1713.50 रुपए में मिलेगा।
दूसरी ओर, 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में यह सिलेंडर अभी भी 803 रुपये में मिल रहा है, जो कि 1 अगस्त के रेट थे। लखनऊ में 14 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 840.50 रुपये का है। अन्य शहरों की बात करें तो कोलकाता में घरेलू सिलेंडर की कीमत 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये पर स्थिर है।
यह कटौती विशेष रूप से व्यावसायिक उपयोग करने वालों के लिए राहत लेकर आई है, जबकि आम आदमी को घरेलू गैस की कीमतों में स्थिरता से थोड़ी राहत मिली होगी।
View this post on Instagram
Consumers get big relief during Navratri, LPG cylinder prices reduced