कानपुर/बठिंडा/खंडवा: उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब और राजस्थान में हाल ही में ट्रेनों को पलटाने की साजिश के तहत घटनाएं सामने आई हैं। कानपुर में, प्रेमपुर रेलवे स्टेशन पर दिल्ली-हावड़ा रूट पर एक मालगाड़ी को ट्रैक पर रखे गए पांच किलो के खाली गैस सिलेंडर से पलटाने की कोशिश की गई। इस मामले में पुलिस ने 10 संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। यह कानपुर में इस प्रकार की तीसरी घटना है।
बठिंडा में, बंगी नगर के पास ट्रैक पर सरिया रखकर एक मालगाड़ी को पलटाने की साजिश की गई। घटना के समय लोको पायलट ने ट्रैक पर रखी वस्तु देखी और रेलवे अधिकारियों को सूचित किया।
खंडवा में, 18 सितंबर को नेपानगर के पास सेना की विशेष ट्रेन के गुजरने के दौरान 10 डेटोनेटरों के फटने की घटना हुई। रेलवे इंटेलिजेंस, एटीएस और आरपीएफ इस मामले की जांच कर रहे हैं। इस घटना में तीन रेल कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया है।
कानपुर में गैस सिलेंडर रखने के मामले में लोको पायलट देव आनंद गुप्ता ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर सिलेंडर की जानकारी दी। वहीं, बठिंडा में ट्रैक पर सरिया देखकर लोको पायलट ने पुलिस को सूचित किया। इन घटनाओं के पीछे किसी की शरारत का संदेह जताया जा रहा है। पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने कहा है कि इसकी गहन जांच की जा रही है।
इसके अलावा, रामपुर में रेलवे ट्रैक पर लोहे का पोल रखने के मामले में दो चोरों को गिरफ्तार किया गया है। जीआरपी ने आरोपियों को पकड़कर उनके खिलाफ कई मामले दर्ज किए हैं। एसपी जीआरपी ने इस टीम को 10,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।
View this post on Instagram
Conspiracy to overturn trains in Punjab, MP, UP and Rajasthan: Now a 5 kg gas cylinder was placed on the railway track – third incident in Kanpur