चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने दावा किया है कि राज्य में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और अकाली नेता व पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया की हत्या की साजिश रची जा रही थी। पुलिस के अनुसार, इस साजिश की तैयारी खालिस्तान समर्थक और खडूर साहिब के सांसद अमृतपाल सिंह पर लगाए गए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) की अवधि बढ़ाए जाने के बाद उनके समर्थकों द्वारा की जा रही थी।
पुलिस का दावा है कि यह बड़ी वारदात अंजाम दी जाती, इससे पहले ही “वारिस पंजाब दे” और “अकाली दल मोगा जत्थेबंदी” नाम से बने व्हाट्सएप ग्रुप्स की चैट्स लीक हो गईं, जिससे इस साजिश का खुलासा हुआ।
चैट्स लीक होने के बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और 4 नामजद सहित 25-30 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। इस मामले में अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान खन्ना निवासी बलकार सिंह (न्यू मॉडल टाउन) और मोगा निवासी एक नाबालिग के तौर पर हुई है। पुलिस के मुताबिक, ये सभी आरोपी उक्त व्हाट्सएप ग्रुप्स से जुड़े हुए थे।
डीआईजी मोगा रेंज अश्वनी कपूर ने इस संबंध में कहा कि हम पंजाब की अमन-शांति को किसी भी कीमत पर भंग नहीं होने देंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस साजिश में शामिल बाकी सभी आरोपियों को भी जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।
View this post on Instagram
Conspiracy to kill Union Home Minister Amit Shah, Ravneet Bittu and Majithia in Punjab