You are currently viewing पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे कांग्रेस कार्यकर्ता, तभी टूट गई बैलगाड़ी और फिर Video में देखें आगे क्या हुआ

पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे कांग्रेस कार्यकर्ता, तभी टूट गई बैलगाड़ी और फिर Video में देखें आगे क्या हुआ

मुंबई : पेट्रोल-डीजल, एलपीजी सिलेंडर की बढ़ती कीमत से आम लोग हलकान हुए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर इसे लेकर लोग नाराजगी के साथ-साथ तमाम तरह के मीम्‍स भी शेयर कर रहे हैं और इसके जरिये अपनी भावनाएं पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। सियासी दलों के लिए भी यह बड़ा मसला है, जिसके जरिये वे सरकार को घेरने की कोशिशों में जुटे हैं।

विपक्षी दल ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं। मुंबई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ बैलगाड़ी पर प्रदर्शन निकाला। लेकिन यह उन्‍हें भारी पड़ गया। बैलगाड़ी पर इतने कार्यकर्ता सवार हो गए कि भार की वजह से वह टूट गई और सभी अचानक धड़ाम से नीचे गिर गए। कुछ लोगों को इस दौरान चोट भी आई।

देखें VIDEO-

यह प्रदर्शन मुंबई के सायन कोलीवाड़ा भरनी नाका पर कांग्रेस नेता भाई जगताप के नेतृत्‍व में निकाला गया था। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं बैलगाड़ी पर देखा जा सकता है। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता केंद्र सरकार के खिलाफ और पार्टी अध्‍यक्ष राहुल गांधी के समर्थन में नारेबाजी करते सुने जा सकते हैं कि तभी बैलगाड़ी टूट गई और वहां अफरातफरी मच गई।

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह से प्रतिक्रिया दे रहे हैं। ईंधन की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी पार्टियां जहां सरकार को घेरने में जुटी हैं, वहीं केंद्र में सत्‍तारूढ़ बीजेपी का कहना है कि पेट्रोलियम उत्‍पादों की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार से जुड़ी हैं और जब अंतरराष्ट्रीय बाजार स्थिर होगा तो देश में कीमतें भी कम हो जाएंगी।

Congress workers were protesting against rising petrol prices, only then the bullock cart broke down and then see what happened next in the video