You are currently viewing कांग्रेस का लखीमपुर खीरी रोष मार्च आज : किसानों ने पटियाला मेंं सिद्धू का किया घेराव, काले झंडे दिखाकर गाड़ियों से उतारे किसानों के स्टीकर

कांग्रेस का लखीमपुर खीरी रोष मार्च आज : किसानों ने पटियाला मेंं सिद्धू का किया घेराव, काले झंडे दिखाकर गाड़ियों से उतारे किसानों के स्टीकर

पटियाला (PLN-Punjab Live News) उत्तर प्रदेश की लखीमपुर खीरी हिंसा के विरोध में आज कांग्रेस लखीमपुर खीरी तक रोष मार्च निकालने जा रही है। कांग्रेस का यह रोष मार्च नवजोत सिंह सिद्धू की अगुआई में निकाला जाएगा। वीरवार सुबह मार्च में शामिल होने के लिए सिद्धू पटियाला स्थित अपने आवास से रवाना हुए तो थरेड़ी जट्‌टां टोल प्लाजा पर बैठे किसानों ने सिद्धू को काले झंडे दिखाए और रोष जताया।

इस दौरान भड़के किसानों ने कांग्रेस की गाड़ियों पर लगे किसानों के स्टीकर भी उतार दिए। किसानों ने विरोध जताते हुए कहा कि सिद्धू यूपी की लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए किसानों के परिवार को मिलने के लिए जा रहे हैं लेकिन टोल प्लाजा पर बैठे किसानों की उन्होंने सुध तक नहीं ली।

आपको बता दें कि आज कांग्रेस नवजोत सिंह सिद्धू की अगुआई में लखीमपुर खीरी जा रही है। सिद्धू का दावा है कि उनके काफिले में 10,000 गाड़ियां शामिल होंगी। यह काफिला मोहाली के चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास से थोड़ी देर बाद आना होगा। पूर्व कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा भी लखीमपुर खीरी जाने के लिए मोहाली पहुंच गए हैं।

Congress Lakhimpur Kheri Rage March today Farmers siege Sidhu in Patiala farmers stickers removed from vehicles by showing black flags