जालंधर: कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता व पार्षद रोहन सहगल के पिता रमेश सहगल का शनिवार सुबह 10 बजें निधन हो गया है। 72 वर्षीय रमेश सहगल लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने आज अपने घर पर आखिरी सांस ली।
रमेश सहगल के बेटे रोहन सहगल ने कहा कि बड़े ही दुखद मन से सूचित करना पड़ रहा है कि मेरे पिता जी और आप सबके प्रिय रमेश सहगल जी अब हमारे बीच नहीं रहे। वहीं रमेश शहर के निधन से शहर भर में शोक की लहर छा गई है।
जैसे-जैसे लोगों को इस दुखद खबर की जानकारी मिल रही है वैसे-वैसे लोग रोहन सहगल व उन के परिवार को दुख की घड़ी में सांत्वना देने के लिए पहुंच रहे है। रमेश सहगल जी का अंतिम संस्कार रविवार सुबह 11 बजे मॉडल टाउन श्मशान घाट में किया जाएगा।
Congress councilor Rohan Sehgal’s house mourns, father Ramesh Sehgal dies; wave of mourning in the family