You are currently viewing सरदार सतनाम सिंह मेमोरियल Innocent Hearts मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में पीएसए तकनीक पर आधारित आक्सीजन प्लांट का आरंभ

सरदार सतनाम सिंह मेमोरियल Innocent Hearts मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में पीएसए तकनीक पर आधारित आक्सीजन प्लांट का आरंभ

जालन्धर: जालन्धर के किालाधीश घनश्याम थोरी के मार्गदर्शन में सरदार सतनाम सिंह मेमोरियल इनोसैंट हाट्र्स मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में पे्रशर स्विंग एडसोरप्शन (पी.एस.ए.) तकनीक पर आधारित आक्सीजन प्लांट का आरंभ हुआ। यह संयत्र २६० लीटर प्रति मिनट की दर से चिकित्सा आक्सीजन का उत्पादन कर सकता है।

डाक्टर चंद्र बौरी तथा डा. मनीष खुराना ने बताया कि आक्सीजन की बढ़ती हुई मांग के बीच आक्सीजन की कमी से निपटने के लिए यह प्लांट लगाया गया है। इस संयंत्र से न केवल अधिक लोगों की जान बचेगी अपितु उतनी ही गैस की पूर्ति होगी जितनी आवश्यकता होगी।

डा. अनूप बौरी ने बताया कि इस प्रकार अस्पताल के परिसर में इस तरह का संयंत्र स्थापित करके आक्सीजन उत्पादन करने के क्षेत्र में यह एक सराहनीय प्रयास है जो कि आत्मनिर्भरता की ओर श्रेष्ठ कदम है। इस अवसर पर डा. विवेक राणा, डा. अरुण वालिया, डा. सुमित गुप्ता एवं मैडम हर्ष भी उपस्थित थे।

Commencement of Oxygen Plant based on PSA technology at Sardar Satnam Singh Memorial Innocent Hearts Multi Specialty Hospital