You are currently viewing पहाड़ों पर बर्फबारी का असर: पंजाब-चंडीगढ़ में शीतलहर का प्रकोप, इस 18 जिलों में कोहरे के चलते यातायात प्रभावित

पहाड़ों पर बर्फबारी का असर: पंजाब-चंडीगढ़ में शीतलहर का प्रकोप, इस 18 जिलों में कोहरे के चलते यातायात प्रभावित

जालंधर: पहाड़ों पर हो रही भारी बर्फबारी का असर पंजाब और चंडीगढ़ के मौसम पर साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। पिछले कुछ दिनों से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। रातें काफी ठंडी हो गई हैं और दिन में भी ठंड महसूस की जा रही है।

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में भी मौसम में इसी तरह के बदलाव जारी रहने की संभावना है। खासकर 17 नवंबर तक पंजाब और चंडीगढ़ में धुंध का असर देखने को मिलेगा।

पंजाब के 18 जिलों में आज और कल धुंध के चलते यातायात प्रभावित हो सकता है। इन जिलों में अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा, बठिंडा, लुधियाना, बरनाला, मानसा, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला, एसएएस नगर और मलेरकोटला शामिल हैं।

बता दें, पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण तापमान में गिरावट आना एक सामान्य घटना है। लेकिन इस बार बर्फबारी काफी अधिक हुई है, जिसके कारण पंजाब और चंडीगढ़ में शीतलहर की स्थिति पैदा हो गई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

Effect of snowfall on mountains: Cold wave in Punjab-Chandigarh, traffic affected due to fog in these 18 districts