You are currently viewing पंजाब में ठंड का सितम जारी, इन जिलों में बारिश के आसार; कोहरे और शीतलहर का येलो अलर्ट जारी

पंजाब में ठंड का सितम जारी, इन जिलों में बारिश के आसार; कोहरे और शीतलहर का येलो अलर्ट जारी

चंडीगढ़: पंजाब और चंडीगढ़ में ठंड का सितम जारी है। पिछले कुछ दिनों से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब के औसत तापमान में 1.5 डिग्री सेल्सियस और चंडीगढ़ में 0.8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई है। पठानकोट सबसे ठंडा जिला रहा, जहां तापमान 2.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। मौसम विभाग ने आज पंजाब के अमृतसर, तरनतारन, बठिंडा, लुधियाना और बरनाला जिलों में कोहरे और शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में दृश्यता 100 मीटर तक कम हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार, 27 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से पंजाब के कई जिलों में बारिश हो सकती है। अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा और बठिंडा जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनें और घर से बाहर निकलते समय सावधानी बरतें। कोहरे के कारण वाहन चलाते समय सावधानी बरतें और दृश्यता कम होने पर वाहन की रफ्तार कम कर दें।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

Cold wave continues in Punjab, chances of rain in these districts; Yellow alert issued for fog and cold wave