You are currently viewing झटका: एक बार फिर बढ़े CNG के दाम, नई दरें आज सुबह 6 बजे से लागू

झटका: एक बार फिर बढ़े CNG के दाम, नई दरें आज सुबह 6 बजे से लागू

नई दिल्ली: दिल्ली में एक बार फिर सीएनजी के रेट बढ़ा दिए गए हैं। इस बार 95 पैसे बढ़ाए गए हैं। ये रेट 17 दिसंबर की सुबह 6 बजे से लागू हो गए हैं। दिल्ली में सीएनजी की कीमत 95 पैसे बढ़कर 79.56 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।

इससे पहले दिवाली से पहले आम आदमी को बड़ा झटका लगा था। IGL द्वारा सीएनजी के दाम 3 रुपये प्रति किलो बढ़ा दिए गए थे। PNG के दाम में भी 3 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी। राजधानी दिल्ली में सीएनजी दाम 75.61 रुपये से बढ़ाकर 78.61 रुपये कर दिए गए थे। वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में दाम 78.17 रुपये से बढ़ाकर 81.17 रुपये कर दिए गए थे।

CNG prices hiked once again, new rates applicable from 6 am today