You are currently viewing जालंधर पहुंचे CM मान: एक-एक करोड़ का चेक देकर किया शहीद परिवारों का सम्मान, 2999 नवनियुक्त पुलिसकर्मियों ने दी मुख्यमंत्री को सलामी

जालंधर पहुंचे CM मान: एक-एक करोड़ का चेक देकर किया शहीद परिवारों का सम्मान, 2999 नवनियुक्त पुलिसकर्मियों ने दी मुख्यमंत्री को सलामी

जालंधर: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज जालंधर पीएपी में पासिंग आउट परेड का निरीक्षण किया। पंजाब पुलिस में शामिल हुए 2999 पुलिस जवानों ने ट्रेनिंग पूरी करने के बाद मुख्यमंत्री को सलामी दी। सीएम मान ने शहीद एएसआई गुरदीप सिंह और एएसआई बलबीर सिंह के परिवारों को पंजाब पुलिस बीमा योजना के तहत एक-एक करोड़ रुपये का चेक सौंपा। इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव भी मौजूद रहे।

इस दौरान सीएम मान ने कहा कि यह पासिंग आउट परेड नहीं, उम्मीद परेड है। पंजाब में सिर्फ राजनीतिक रैलियां रह गई थी। असल में रंगले पंजाब का रंग यह है कि पंजाब में नियुक्ति पत्र इन्वेस्टमेंट समिट हो रहे हैं। यह रंगले पंजाब का रंग है। आज लड़कियों के मां-बाप खुश होंगे कि हमारी बेटियां इतनी सख्त ट्रेनिंग कर चुकी हैं। 560 सब इंस्पेक्टरों को नौकरी मिली तो गांवों में ढोल बजे थे। हर साल पुलिस को अपडेट करेंगे। हर दिसंबर में नियुक्ति पत्र मिलेंगे। सीएम ने कहा कि हम एआई में पुलिसिंग ला रहे हैं। गूगल हमारे संपर्क मैं हैं। हम पुलिस को नंबर वन बनाएंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Om Visa (@om_visa)

CM Mann reached Jalandhar and inspected the passing out parade, 2999 newly appointed policemen gave salute