You are currently viewing सीएम मान ने दोपहर को अकालीदल उम्मीदवार सुरजीत कौर को करवाया था AAP में शामिल; शाम होते ही कर ली अकाली दल में वापसी

सीएम मान ने दोपहर को अकालीदल उम्मीदवार सुरजीत कौर को करवाया था AAP में शामिल; शाम होते ही कर ली अकाली दल में वापसी

Jalandhar West ByPoll : जालंधर वेस्ट उपचुनाव में सियासी ड्रामेबाजी चालू हैं। राजनीतिक पार्टियों के अपनी नेता पार्टी छोड़ अन्य राजनीति पार्टी में शामिल हो रहे हैं। आज दोपहर को मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अकालीदल को बड़ा झटका दिया था लेकिन अब उल्टा मुख्यमंत्री को ही झटका लग गया हैं। दरअसल अकालीदल की उम्मीदवार सुरजीत कौर को आज दो जुलाई की दोपहर में CM भगवंत मान ने AAP में शामिल करवाया था, सीएम ने जालंधर स्थित घर में उनका पार्टी में स्वागत किया था। सुरजीत कौर को सरकार में बड़ी जिम्मेदारी देने की बात भी कही थी।

लेकिन शाम होते होते सुरजीत कौर ने आम आदमी पार्टी को छोड़ कर अकालीदल में वापसी कर ली हैं। सुखबीर बादल का विरोध कर रहे अकाली दल के बागी गुट की नेता पूर्व विधायक बीबी जागीर कौर और पूर्व विधायक गुरप्रताप सिंह वडाला ने
सुरजीत कौर की जॉइनिंग करवाई है।