You are currently viewing सीएम बनने के बाद पहली बार जालंधर पहुंचे चरणजीत चन्नी, संत निरंजन दास का लिया आशीर्वाद

सीएम बनने के बाद पहली बार जालंधर पहुंचे चरणजीत चन्नी, संत निरंजन दास का लिया आशीर्वाद

जालंधर। पंजाब के मुख्यमंत्री बनने के बाद चरणजीत सिंह चन्नी बुधवार को पहली बार जालंधर पहुंचे। इस दौरान सीएम चन्नी डेरा सचखंड बल्लां में भी नतमस्तक हुए। उन्होंने दोपहर करीब 1 बजे डेरे में पहुंच संत निरंजन दास का आशीर्वाद लिया। इससे पहले अमृतसर पहुंचे सीएम चन्नी श्री हरमंदिर साहिब में भी नतमस्क हुए थे। सीएम के स्वागत के लिए डेरे में तैयारियां की गई थी। पुलिस प्रशासन ने भी मुख्यमंत्री के आगमन के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए थे। इस दौरान सीएम चन्नी ने कई बड़े ऐलान भी किए है।

सीएम चन्नी के डेरा सचखंड बल्लां में पहुंचने पर जालंधर के मेयर जगदीश राज राजा, विधायक सुशील रिंकू व अन्य कई इलाकों के पार्षद भी मौजूद रहे। आपको बता दें कि पंजाब की सामाजिक-राजनीति ताने-बाने में डेरा सचखंड बल्लां का प्रमुख स्थान है। दोआबा जोन में बड़ी संख्या में डेरे के अनुयायी हैं। चरणजीत सिंह चन्नी से पहले पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी वर्ष 2017 विधानसभा चुनाव के दौरान और उसके बाद भी कई बार डेरे में पहुंच संत निरंजन दास जी का आशीर्वाद लेते रहे हैं।

CM Channi reached Jalandhar for the first time after becoming CM took blessings of Sant Niranjan Das