जालंधर (PLN-Punjab Live News) प्रदेश के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी आज जालंधर के प्रतापपुरा में विशाल रैली करने जा रहे हैं। इसके लिए प्रतापगढ़ मंडी को कल ही खाली करवा दिया गया था। सीएम चन्नी की रैली के चलते नकोदर हाईवे को आज 9 घंटे के लिए बंद किया गया है, जिस कारण वाहनों की लंबी लाइनें लगी हुई है और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रैली के दौरान सीएम का घेराव करने पहुंचे हिंदू जागृति मंच के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
हिंदू जागृति मंच के अध्यक्ष मनदीप बक्शी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता प्रतापपुरा पहुंचे थे। वहीं, दूसरी तरफ पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, प्रदेश कांग्रेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी और कैंपेन कमेटी के चेयरमैन सुनील जाखड़ रैली में पहुंच रहे हैं। उनके स्वागत के लिए विधायक राजेंद्र बेरी विधायक सुशील रिंकू और विधायक बाबा हेनरी अपने कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में रैली स्थल पर पहुंच रहे हैं।
सीएम चन्नी की रैली के चलते ट्रैफिक पुलिस ने जालंधर-नकोदर हाईवे को 9 घंटे के लिए बंद किया हुआ है और ट्रैफिक को डायवर्ट किया जा रहा है। गांवों में से वाहन चालकों के निकलने के कारण वहां पर भी जाम की स्थिति बन गई है और परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
CM Channi rally in Jalandhar Pratappura Mandi Jalandhar Nakodar highway closed for 9 hours long lines of vehicles