You are currently viewing एक्शन मोड में सीएम चन्नी, कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार को जारी किया अल्टीमेटम-कही ये बड़ी बात

एक्शन मोड में सीएम चन्नी, कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार को जारी किया अल्टीमेटम-कही ये बड़ी बात

लुधियाना (PLN-Punjab Live News) विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी एक्शन मोड में आ गए हैं। बुधवार को सीएम चन्नी ने कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार को अल्टीमेटम जारी कर दिया है। सीएम चन्नी ने कहा कि अगर केंद्र सरकार 7 नवंबर तक तीनों कृषि कारणों को रद्द नहीं करती है तो पंजाब सरकार 8 नवंबर को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर इन कानून को रद्द करेगी।

इसके साथ ही सीएम चन्नी ने पंजाब में बीएसएफ का दायरा बढ़ाने के केंद्र सरकार के फैसले पर भी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने इतना बड़ा फैसला लेने से पहले पंजाब सरकार से बात तक नहीं की जोकि गैर संवैधानिक है। उन्होंने कहा कि इस तरह के फैसले से केंद्र और राज्य सरकार के रिश्ते खराब होते हैं। सीएम में कहा कि विधानसभा क्षेत्र में इस मुद्दे पर भी चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि व्यापारियों के लिए इंस्पेक्टरी राज भी खत्म होगा।

CM Channi issued an ultimatum to the central government regarding agricultural laws said this big thing