You are currently viewing विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर, सीएम चन्नी ने 16 मंत्रियों को सौंपा 23 जिलों का चार्ज, ओपी सोनी को जालंधर की कमान

विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर, सीएम चन्नी ने 16 मंत्रियों को सौंपा 23 जिलों का चार्ज, ओपी सोनी को जालंधर की कमान

चंडीगढ़ (PLN-Punjab Live News) आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। इसी कड़ी में कांग्रेस ने भी विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब के सभी जिलों में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए मंत्रियों की ड्यूटी लगा दी है और उनको जिले सौंप दिए हैं। पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रदेश के 16 मंत्रियों को 23 जिलों का चार्ज सौंपा है। ये मंत्री अपने जिलों में विधायकों के साथ संपर्क कर देंगे और चुनावों से पहले अपनी पार्टी की स्थिति मजबूत करने के लिए लोगों को पार्टी के कामों और एजेंडों के बारे में जानकारी देंगे।

सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार गिराने वाले तीन मंत्रियों को 2 जिले दिए हैं। इस सूची में राणा गुरजीत का नाम भी शामिल है वहीं, नवजोत सिंह सिद्धू के समर्थन में इस्तीफा देने वाली रजिया सुल्तान को किसी भी जिले की जिम्मेदारी नहीं दी गई है। वहीं, जालंधर जिले की जिम्मेदारी डिप्टी सीएम ओमप्रकाश सोनी को सौंपी गई है।

किन मंत्रियों को कौन से जिले

सुखजिंदर रंधावा – फिरोजपुर और श्री मुक्तसर साहिब
तृप्त राजिंदर बाजवा – अमृतसर और तरनतारन
सुखबिंदर सिंह सरकारिया – गुरदासपुर और फाजिल्का
ओमप्रकाश सोनी – जालंधर
ब्रह्म महिंदरा – मोहाली
मनप्रीत बादल – लुधियाना और रोपड़
अरूणा चौधरी – होशियारपुर और पठानकोट
राणा गुरजीत सिंह – बरनाला और मोगा
विजयेंद्र सिंगला – फतेहगढ़ साहिब
भारत भूषण आशु – संगरूर और फरीदकोट
रणदीप सिंह नाभा – कपूरथला
राजकुमार वेरका – पटियाला
संगत सिंह गिलजियां – शहीद भगत सिंह नगर
परगट सिंह – मलेरकोटला
अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग – मानसा
गुरकीरत सिंह कोटली – बठिंडा

CM Channi hands over charge of 23 districts to 16 ministers angry remains with Razia Sultana