You are currently viewing CM भगवंत मान आज किसानों के साथ करेंगे बैठक, कृषि नीति सहित कई मुद्दों पर चर्चा

CM भगवंत मान आज किसानों के साथ करेंगे बैठक, कृषि नीति सहित कई मुद्दों पर चर्चा

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज कृषि नीति समेत आठ मुद्दों पर चर्चा करने के लिए पिछले चार दिनों से चंडीगढ़ में धरना दे रहे किसानों के साथ बैठक करेंगे। यह बैठक दोपहर 3 बजे आयोजित होगी। बैठक के बाद किसानों द्वारा अगली रणनीति तय की जाएगी। इससे पहले बुधवार को सरकारी अधिकारियों ने किसानों के साथ बैठक की थी। किसान नेता जोगिंदर सिंह उगराहां का कहना है कि संघर्ष संबंधी स्थिति आज की बैठक के बाद स्पष्ट होगी।

ये किसान भारतीय किसान यूनियन (एकता उगराहां) और खेत मजदूर यूनियन के बैनर तले एकजुट हैं। किसान मानसून सत्र शुरू होने से पहले ही चंडीगढ़ पहुंच गए थे। सेक्टर-34 स्थित दशहरा ग्राउंड में किसानों ने मोर्चा लगाया था। इसके बाद किसानों ने मांग की थी कि वे सत्र के दौरान विधानसभा की ओर मार्च करेंगे। लेकिन बाद में चंडीगढ़ प्रशासन ने उन्हें मटका चौक तक मार्च करने की अनुमति दी। कृषि मंत्री गुरमीत सिंह मटका चौक पहुंचे और किसानों से मांग पत्र लिया। उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि वह उनके वकील बनकर मुख्यमंत्री के पास मामला उठाएंगे।

इसके पूर्व बुधवार को विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा था कि हमारी सरकार ने कृषि नीति बनाई है। इसे जल्द ही लागू कर दिया जाएगा। जैसे हमने औद्योगिक नीति लागू करने से पहले बैठकें की थीं, बैठक इसी तरह से होगी। सभी मुद्दों पर विचार कर नीति लागू की जाएगी ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

CM Bhagwant Mann will hold a meeting with farmers today, will discuss many issues including agriculture policy