You are currently viewing जालंधर पहुंचे CM भगवंत मान, 560 सब इंस्पेक्टरों को बाटें नियुक्ति पत्र

जालंधर पहुंचे CM भगवंत मान, 560 सब इंस्पेक्टरों को बाटें नियुक्ति पत्र

जालंधर: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जालंधर में पंजाब सशस्त्र पुलिस मुख्यालय में 560 नवनियुक्त उप-निरीक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इनकी भर्ती प्रक्रिया पिछले साल अगस्त में शुरू की गई थी। जिला पुलिस में 81 उपनिरीक्षक, 85 सशस्त्र पुलिस, 257 अनुसंधान एसआई तथा 84 अभिसूचना संवर्ग के अभ्यर्थी हैं।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आज से पहले ऐसे दिन कभी नहीं आये जब बिना पैसे और सिफारिश के नौकरी मिल जाए। लेकिन अब प्रतिभा चली गयी, पैन चला गया। परीक्षा पास करने वाले पुलिस परिवार का हिस्सा बन जाते हैं। मान ने कहा कि हम अच्छे कप्तान बना रहे हैं। उन्होंने डीजीपी गौरव यादव से कहा कि आप टीम का चयन करें, मुझे रिजल्ट चाहिए।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 1700 सिपाहियों की भर्ती की जायेगी। 2,75,000 आवेदन प्राप्त हुए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब पहला राज्य होगा जिसके पास सड़क सुरक्षा बल होगा। एसएसएफ के साथ हम हर साल 2500 लोगों की जान बचा सकेंगे। उन्होंने कहा कि अब तक दी गई कुल सरकारी नौकरियों की संख्या 35,848 हो गई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Om Visa (@om_visa)

CM Bhagwant Mann reached Jalandhar distributed appointment letters to 560 sub inspectors.