जालंधर: आम आदमी पार्टी (AAP) के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल 2 दिन के पंजाब दौरे पर जालंधर पहुंच गए हैं। यहां पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ उन्होंने 150 मोहल्ला क्लिनिकों का उद्घाटन किया। कल वे लुधियाना और अमृतसर में व्यापारियों से मुलाकात करेंगे।
इस दौरान सीएम भगवंत मान ने कहा- पूरे पंजाब में 165 आम आदमी क्लीनिक का जालंधर से उद्घाटन किया गया है। अरविंद केजरीवाल ने हेल्थ, एजुकेशन व बिजली के सपने जो दिल्ली के लिए देखा, यहां उसे बेहतर तरीके से अप्लाई किया है।
दिल्ली केंद्र शासित होने के कारण यहां उन्हें काफी परेशान होना पड़ता है। लेकिन पंजाबी रुकते नहीं, यहां हमने उनके आइडिया को बेहतर तरीके से पूरा किया। पंजाब में अब 829 क्लिनिक खुल गए हैं।
खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200
CM Bhagwant Mann and Arvind Kejriwal reached Jalandhar, gave a big gift to the people