जालंधर (अमन बग्गा): डिप्स स्कूल अर्बन एस्टेट के प्रांगण में प्री-विंग के विद्यार्थियों को एक नया मंच प्रदान करते हुए क्लास शो गतिविधि का आयोजन किया गया। जिसमें प्री-विंग के सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा अपनी कला को प्रदर्शित करते हुए अभिभवकों का मन मोह लिया। यह गतिविधि डिप्स चेन के सी.ए.ओ रमनीक सिंह तथा सी.ई.ओ मोनिका मंडोत्रा के निर्देशानुसार स्कूल की प्रिंसीपल नीलू बावा की अध्यक्षता में अयोजित की गई। जिसमें नन्हें मुन्नों रंग बिरंगे परिधान पहन आकर्षक रूप धारण किया।
गतिविधि में विद्यार्थियों ने विभिन्न गीतों पर डांस पेश कर अपनी नटखट अदाओं को दिखाया तथा सभी को तालिया मारने पर विवश कर दिया। कुछ विद्यार्थियों ने कविताएं सुनाई तथा कुछ ने कहानियां युना कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। गतिविधि में मुख्य आकर्षण का केन्द्र विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत रैम्प वॉक रही। गतिविधि में अभिभावकों के लिए मुख्य रूप से विभिन्न खेलों का अयोजन भी किया गया। जिसमें सभी अभिभावकों ने भाग लिया तथा कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया। इस दौरान स्कूल की प्रिंसीपल ने सभी विद्यार्थियों को गतिविधि में भाग लेने पर प्रोत्साहित किया तथा अभिभावकों का धन्यवाद किया। इस दौरान प्री-विंग का सारा स्टाफ उपस्थित था।