जालंधर (अमन बग्गा): डीजे की प्लेटों को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में महिला समेत तीन लोग जख्मी हो गए। दोनों पक्ष के लोग सिविल अस्पताल में भर्ती हैं। भार्गो कैंप निवासी मनदीप ने बताया कि बुधवार सुबह वे अपनी गली में थे कि उनके मोहल्ले का ही रहने वाला वरिंदर कुमार उनसे गाली-गलौच करने लगा और कहने लगा कि उसने उसकी डीजे की प्लेटें चुरा ली हैं। इसके बाद तुरंत उससे मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं उन्होंन उसकी पत्नी को भी बुरी तरह पीटा और कपड़े फाड़ दिए।
सिविल अस्पताल में पीड़ित महिला से भी बात करनी चाही तो उसकी हालत इतनी खराब थी कि वह कुछ कह नहीं सकी। मनदीप ने कहा कि वरिंदर ने उसे केस दर्ज कराने पर भी मारपीट करने की धमकी दी है। दूसरी तरफ वरिंदर ने बताया कि उसकी डीजे की प्लेटें चोरी हो गई हैं, जो कि मनदीप के पास है। वे मनदीप से इस बारे में पूछने गए तो उन्होंने उसे पीटना शुरू कर दिया। इसमें उसकी पत्नी ने भी पूरी तरह साथ दिया।