You are currently viewing दावा: इस स्प्रे का इस्तेमाल कोरोना वायरस को 99.99% खत्म करने में सक्षम, Trial में मिले अच्छे परिणाम

दावा: इस स्प्रे का इस्तेमाल कोरोना वायरस को 99.99% खत्म करने में सक्षम, Trial में मिले अच्छे परिणाम

टोरंटो: कोरोना के खिलाफ जंग में नेजल स्प्रे कारगर हो सकता है। कनाडा की कंपनी सैनोटाइज ने नाक से डालने वाला ऐसा स्प्रे बनाने का दावा किया है, जो 99.99 फीसदी कोरोना वायरस खत्म कर देता है। कंपनी का कहना है कि ये नेजल स्प्रे न केवल संक्रमण को रोकेगा, बल्कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों को जल्द ठीक करेगा और लक्षणों के गंभीर होने से भी बचाएगा।

‘द सन’ अखबार के मुताबिक, सैनोटाइज का कहना है कि अमेरिका और ब्रिटेन में हुए परीक्षण के परिणाम दिखाते हैं कि नेजल स्प्रे हवा में ही कोरोना वायरस को खत्म करना शुरू कर देता है और नाक के रास्ते उसे फेफड़े तक पहुंचने से रोकता है।

कंपनी का दावा है कि जिन लोगों ने उसका स्प्रे ट्रायल के दौरान इस्तेमाल किया उनके शरीर से वायरल लॉग रिडक्शन पहले 24 घंटे में 1.362 था। यानी एक दिन में वायरस की संख्या में 95 प्रतिशत की कमी आई, जो अगले 72 घंटों में बढ़कर 99 फीसदी हो गई।

Claim: Use of this spray is able to eliminate corona virus 99.99%, good results in Trial