You are currently viewing पंजाब में चाइना डोर का आतंक, नहरी विभाग के कर्मचारी के साथ हो गया दर्दनाक कांड

पंजाब में चाइना डोर का आतंक, नहरी विभाग के कर्मचारी के साथ हो गया दर्दनाक कांड

खन्ना: पंजाब में चाइना डोर का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बावजूद इसके कि प्रशासन बार-बार चाइना डोर पर प्रतिबंध लगाता है, लेकिन यह बाजारों में खुलेआम बिक रही है। ताजा मामला खन्ना से सामने आया है, जहां नहरी विभाग का एक कर्मचारी चाइना डोर की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना खन्ना की समाधि रोड से रतनहेड़ी की ओर जाने वाले अंडर ब्रिज के पास हुई। गांव साहिबपुरा के सरपंच हरप्रीत सिंह और पंच सतनाम सिंह ने बताया कि विभाग का कर्मचारी जोरावर सिंह मोटरसाइकिल पर ड्यूटी से घर लौट रहा था, तभी रास्ते में उसके गले में चाइना डोर फंस गई और उसका गला बुरी तरह कट गया।

घायल को तुरंत खन्ना के सिविल अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। खन्ना सिविल अस्पताल के डॉक्टर नवदीप जस्सल ने बताया कि मरीज की गर्दन पर गहरा घाव था और उसे कई टांके लगाने पड़े।

गांव साहिबपुरा के सरपंच हरप्रीत सिंह और पंच सतनाम सिंह ने कहा कि चाइना डोर के कारण आए दिन लोग घायल हो रहे हैं। उन्होंने पुलिस से चाइना डोर की बिक्री पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

Terror of China Door in Punjab, a painful incident happened with the employee of Canal Department