You are currently viewing राम रहीम की सिक्योरिटी पर मुख्यमंत्री का बड़ा बयान, कहा- कैदी की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी

राम रहीम की सिक्योरिटी पर मुख्यमंत्री का बड़ा बयान, कहा- कैदी की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी

चंडीगढ़: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को हरियाणा सरकार से जेड प्लस सुरक्षा मिलने को लेकर सवाल उठ रहे हैं। इस संबंध में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का बड़ा बयान सामने आया है। मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि राम रहीम को दी गई सुरक्षा का जेल या पैरोल से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि कैदी की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है चाहे वह अंदर हो या बाहर।

उन्होंने कहा, राम रहीम ने हमसे सुरक्षा नहीं मांगी। हमारे पास इनपुट थे कि वे खतरे में हैं, इसलिए गुरमीत राम रहीम को सुरक्षा दी गई है। जब यह समीक्षा की जाएगी कि उनकी सुरक्षा को कोई खतरा नहीं है, तो सुरक्षा हटा दी जाएगी। बता दें कि डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को पैरोल दिए जाने पर हरियाणा सरकार ने कल हाईकोर्ट में जवाब दाखिल किया था और कहा था कि डेरा प्रमुख कट्टर अपराधी नहीं है। उसे पैरोल का पूरा अधिकार है।

Chief Minister’s big statement on the security of Ram Rahim, said- the security of the prisoner is the responsibility of the government