बठिंडा: पंजाब में एक मुर्गे ने पुलिस की चिंता बढ़ा दी है। बठिंडा में मुर्गा लड़ाई प्रतियोगिता की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की थी, जिसके बाद इसे पकड़ लिया गया। अब मुश्किल ये है कि मुर्गा इस केस का मुख्य सबूत बन गया है।
पुलिस को हर पेशी पर उसे कोर्ट में पेश करना होगा। इतना ही नहीं, उसे अपनी हिरासत में रखना होगा और उसका उचित पालन-पोषण करना होगा।
यह प्रतियोगिता दो दिन पहले बठिंडा के बल्लुआना गांव में हो रही थी। पुलिस ने छापा मारा तो दर्शक और आयोजक मौके से भाग गए। लड़ाई के लिए लाए गए मुर्गे को पुलिस ने कब्जे में ले लिया।
बता दें, सरकार ने पशु-पक्षी प्रतियोगिताओं पर प्रतिबंध लगा दिया है। ऐसे टूर्नामेंट आयोजित करने वाले लोगों के खिलाफ पशु-पक्षियों पर क्रूरता के आरोप में केस दर्ज करने के आदेश हैं। इस वजह से यह मामला पशु क्रूरता का भी मामला है।
खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200
View this post on Instagram
Chicken increases the tension of Punjab Police chicken will have to be presented in the court at every appearance