कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरफ से इस्तीफ़ा देने के बाद मुख्यमंत्री के पद के नाम को लेकर चल रही कशमकश ख़त्म हो गई है। चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के नए पहले दलित मुख्यमंत्री होंगे. कांग्रेस आलाकमान ने विधायकों की सर्वसम्मति से यह फैसला लिया है.
इसके बाद कई लोग इस लिस्ट में कई बड़े कांग्रेसी नेता शामिल थे। इनमें सुनील जाखड़, नवजोत सिद्धू और सुखजिंदर सिंह रंधावा का नाम सबसे ऊपर चल रहा था। लेकिन आज हाईकमान की तरफ से चन्नी के नाम पर मोहर लगा दी गई है। अब उन्हें मुख्यमंत्री बनाने के बाद पूरी पंजाब की सियासत का समीकरण बदल गया है।