You are currently viewing पंजाब में तंबाकू बेचने वालों पर चन्नी सरकार सख्त, लिया यह बड़ा फैसला

पंजाब में तंबाकू बेचने वालों पर चन्नी सरकार सख्त, लिया यह बड़ा फैसला

चंडीगढ़: बच्चों और नौजवानों को बचाने के लिए और तंबाकू के इस्तेमाल को खत्म करने के लिए पंजाब सरकार ने राज्य भर में तंबाकू के अलावा ई-सिगरेट, गुटका, पान-मसाला की बिकरी पर पाबंदी लगा दी है। अब राज्य में खुलेआम तंबाकू बेचना अपराध के दायरे में आ जाएगा। पंजाब सरकार तंबाकू को खुलेआम बेचने पर पाबंदी लगाने के लिए लाइसेंस को अनिवार्य बनाने की तैयारी कर रही है। सरकार द्वारा जारी निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग प्लान तैयार कर रहा है। बता दें कि कोटपा-2003 में संशोधन के बाद राज्य में हुक्का बार को पक्के तौर पर बंद कर दिया गया है।

Channi government tough on tobacco sellers in Punjab, took this big decision