You are currently viewing CM बनने के बाद पहली बार कैप्टन अमरिंदर से मिलने पहुंचे चन्नी, पंजाब में गरमाई सियासत

CM बनने के बाद पहली बार कैप्टन अमरिंदर से मिलने पहुंचे चन्नी, पंजाब में गरमाई सियासत

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी अचानक ही पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से मिलने उनके मोहाली स्थित फार्महाउस पर मिलने पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री बनने के बाद चन्नी की यह कैप्टन से पहली मुलाकात होगी।

फिलहाल कैप्टन अमरिंदर सिंह से उनकी मुलाकात का एजेंडा सामने नहीं आया है। हालांकि कयास लगाए जा रहे हैं कि केंद्र सरकार की ओर से अंतरराष्ट्रीय सीमा के 50 किलोमीटर तक के दायरे में बीएसएफ को बड़े अधिकार दिए जाने के मसले पर दोनों नेताओं के बीच बातचीत हो सकती है। कैप्टन अमरिंदर सिंह बीते कई दिनों से सुर्खियों से परे हैं। यही नहीं सीएम चन्नी के शपथग्रहण और फिर उनके बेटे की शादी से भी वह दूर थे।

एक ओर जहां नवजोत सिंह सिद्धू हाईकमान के सामने आज पेश होंगे तो वहीं उससे ठीक पहले चन्नी और कैप्टन की मुलाकात की खबरों ने सियासी पारा चढ़ा दिया है। प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू पहली बार हाईकमान से मुलाकात करेंगे। कहा जा रहा है कि इस दौरान पार्टी में सिद्धू के राजनीतिक भविष्य का फैसला भी हो सकता है।

Channi arrived to meet Captain Amarinder for the first time after becoming CM, Sidhu will meet the high command