You are currently viewing जालंधर में सेवा केंद्रों के समय में बदलाव, अब शनिवार को भी मिलेंगी सेवाएं

जालंधर में सेवा केंद्रों के समय में बदलाव, अब शनिवार को भी मिलेंगी सेवाएं

जालंधर: कोरोना महामारी के चलते पैदा हुए हालात में हो रहे सुधार से कोरोना काल में जारी पाबंदियों में प्रशासन की तरफ से धीरे-धीरे कुछ छूट दी जा रही है, जिसके चलते अब सेवा केन्द्रों का समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कर दिया गया है।

इस सम्बन्धित और ज्यादा जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने बताया कि इसके साथ ही अब सेवा केंद्र की तरफ से शनिवार को भी नागरिकों को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक सेवाएं प्रदान की जाएंगी।

उन्होनें आगे बताया कि नागरिकों के लिए आनलाइन और आफलाईन ढंग से मुलाकात का समय लेने की सुविधा जारी रहेगी। उन्होनें बताया कि कुछ काउन्टर आगामी मंजूरी ले कर आने वालों के लिए आरक्षित रखे गए है, जिससे आगामी मंजूरी की व्यवस्था भी साथ ही चलती रहे।

ज़िक्रयोग्य है कि कोविड -19 के मामलों में वृद्धि के चलते सेवा केन्द्रों में सेवाएं प्राप्त करने के लिए आने वाले लोगों और स्टाफ की स्वास्थ्य सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए ज़िला प्रशासन की तरफ से मई महीनें की शुरुआत में सेवा केन्द्रों के समय में बदलाव करते हुए सेवा केन्द्रों के खुलने का समय सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक किया गया था।

Change in timings of service centers in Jalandhar, now services will be available on Saturday also