You are currently viewing चंदन ग्रेवाल बने सफाई कर्मचारी कमीशन पंजाब के चेयरमैन, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

चंदन ग्रेवाल बने सफाई कर्मचारी कमीशन पंजाब के चेयरमैन, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

जालंधर: पंजाब सरकार ने 28 बोर्ड और कॉर्पोरेशन में चेयरमैन, वाइस चेयरमैन, डायरेक्टर और मेंबरों की नियुक्ति की है। इसी के तहत जालंधर में चंदन ग्रेवाल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए सीएम मान ने सफाई कर्मचारी कमीशन पंजाब का चेयरमैन नियुक्त किया है। नियुक्तियों की सूची इस प्रकार है-

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200