जालंधर: पंजाब सरकार ने 28 बोर्ड और कॉर्पोरेशन में चेयरमैन, वाइस चेयरमैन, डायरेक्टर और मेंबरों की नियुक्ति की है। इसी के तहत जालंधर में चंदन ग्रेवाल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए सीएम मान ने सफाई कर्मचारी कमीशन पंजाब का चेयरमैन नियुक्त किया है। नियुक्तियों की सूची इस प्रकार है-
खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200