You are currently viewing किसानों के साथ केंद्र बातचीत को तैयार, इस दिन चंडीगढ़ में होगी बैठक; खत्म हो सकता है डल्लेवाल का आमरण अनशन

किसानों के साथ केंद्र बातचीत को तैयार, इस दिन चंडीगढ़ में होगी बैठक; खत्म हो सकता है डल्लेवाल का आमरण अनशन

शंभू/खनौरी बॉर्डर: पंजाब और हरियाणा के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को लेकर एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम सामने आया है। केंद्र सरकार ने किसानों के साथ वार्ता का प्रस्ताव रखा है, जिसके तहत 14 फरवरी को चंडीगढ़ में एक बैठक आयोजित की जाएगी। इस खबर के बाद आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल मेडिकल सुविधा लेने के लिए राजी हो गए हैं।

शनिवार को कृषि और किसान कल्याण विभाग के जॉइंट सेक्रेटरी प्रियरंजन खनौरी बॉर्डर पहुंचे और उन्होंने आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात की। उन्होंने डल्लेवाल को केंद्र सरकार की ओर से 14 फरवरी को चंडीगढ़ में होने वाली बैठक का न्योता दिया। डल्लेवाल पिछले 55 दिनों से अनशन पर थे।

न्योते में स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि भारतीय किसान यूनियन (गैर राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा की मांगों को लेकर भारत सरकार और पंजाब सरकार के मंत्रियों की एक महत्वपूर्ण बैठक 14 फरवरी को चंडीगढ़ के सेक्टर-26 स्थित महात्मा गांधी स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में आयोजित की जाएगी। केंद्र सरकार ने आशा व्यक्त की है कि डल्लेवाल जल्द ही पूरी तरह से स्वस्थ हो जाएंगे और इस महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

Centre ready for talks with farmers, meeting to be held in Chandigarh