लुधियाना: लुधियाना में गिल नहर में सिमेंट मिक्सचर ट्रक गिर गया। देर रात तेजरफ्तार होने के कारण ड्राइवर से बेलेंस बिगड़ गया। सामने से आ रहे ट्रक के साथ उसकी टक्कर हो गई। इस हादसे में ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
इस हादसे में ड्राइवर और कंडक्टर बुरी तरह घायल हुए है। लोगों ने उन्हें देर रात किसी अस्पताल में पहुंचाया है। प्रत्यक्षदर्शियों मुताबिक इस सड़क पर वाहन चालक देर को लापरवाही से गलत दिशा में चलते है जिस कारण इस तरह के हादसे हो रहे है।
घटना स्थल पर सुबह ट्रैफिक पुलिस को भी लोगों ने सूचित किया। दोनों वाहन चालकों की पहचान कर पुलिस बनती कार्रवाई कर रही है। फिलहाल सिमेंट मिक्सचर वाले ट्रक को नहर से बाहर निकालने के लिए पुलिस क्रेन आदि की व्यवस्था कर रही है।
✈️खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर
जल्दी करें इन नंबरों पर Call📱
0181–5044888, 0172–5219200
View this post on Instagram
Cement mixer fell out of control into canal in Ludhiana driver and conductor injured