जालंधर (अमन बग्गा): एच.एम.वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के निर्देशन अधीन नवागंतुक छात्राओं के स्वागत हेतु फ्रैशर पार्टी शुभ-आरभ 2023 का आयोजन किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन डॉ. सीमा मरवाहा, डीन अकादमिक एवं स्कूल कोआर्डिनेटर, श्रीमती उर्वशी मिश्रा, डीन स्टूडेंट कौंसिल की देखरेख में किया गया। इस अवसर पर मुयातिथि स्वरूप उपस्थित प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन का सर्वमंगल कामना हेतु ज्योति प्रज्ज्वलित कर मंगल तिलक लगाकर सह्रदय स्वागत किया एवं संस्था की परंपरा का प्रतीक प्लांटर भेंट कर हार्दिक अभिनंदन किया गया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने सर्वप्रथम संयोजक टीम को बधाई दी एवं नवागन्तुक छात्राओं का संस्था के प्रांगण में स्वागत करते हुए कहा कि आपको भारत की उच्चतम संस्था में शिक्षा ग्रहण करने का गौरव मिला है।
एच.एम.वी. न केवल अपने प्रशासनिक कार्यों बल्कि इनोवेशन हेतु विलक्षण उपलब्धियों के लिए विश्ववियात है। उन्होंने छात्राओं को समय के पाबंद रहने, नियमताओं का पालन करने एवं अनुशासन में रह कर अपने व्यक्तित्व का सर्वोन्मुखी विकास करते हुए बुलंदियों के आकाश में चंद्रयान की भांति एक ऊंची उड़ान उड़ते हुए अपने लक्ष्य को कार्यान्वित करते हुए अपने संपूर्ण राष्ट्र को गौरवान्वित करें। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने छात्राओं को कहा कि आपका सफर इतना सुंदर, खुशनुमा एवं सफल हो कि आप इस संस्था से तराशा हुआ हीरा बन कर निकले और उन्हें हमेशा सकारात्मक विचार अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने स्ङ्खह्रष्ट विश्लेषण के बारे में बात की जिसके अनुसार छात्राओं को अपनी ताकत और कमजोरियों दोनों पर काम करना चाहिए और जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए आत्मविश्वास पैदा करना चाहिए। श्रीमती उर्वशी मिश्रा ने कहा कि फ्रैशर पार्टी का मुय उद्देश्य हर नए विद्यार्थी को एच.एम.वी परिवार के अभिन्न अंग के रूप में जुड़ा हुआ अहसास करवाना और भविष्य में आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार करना रहा है। इस मौके पर माडलिंग राऊंड करवाए गए। इसके साथ ही नृत्य, गिद्दा, भांगड़ा, गेस, गीत गायन एवं मिमिक्री भी प्रस्तुत किए गए। निर्णायक मंडल की भूमिका श्रीमती कुलजीत कौर, डीन होलिस्टिक ग्रोथ, पंजाबी विभाग, डॉ. अंजना भाटिया, डीन इनोवेशन एंड रिसर्च एवं बॉटनी विभागाध्यक्षा व डॉ. संगीता अरोड़ा, कप्यूटर विभागाध्यक्षा द्वारा निभाई गई।
माडलिंग के अधीन अशमीत मिस फ्रैशर, हरगुण फस्र्ट रनरअप, गौरी सैकेंड रनरअप, सुकृति मिगलानी मिस आर्टिसी, दीपनप्रीत मिस बिज एवं सुहानी मिस टैक के विशेषणों से अलंकृत की गई। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने विजित छात्राओं को उपहार, ताज व प्लांटर भेंट कर बधाई दी। श्रीमती अरविंदर ने सभी का धन्यवाद किया। मंच संचालन सुश्री रश्मि सेठी व सुश्री वंशिका द्वारा किया गया। इस अवसर पर कॉलेज एवं स्कूल सैक्शन के अध्यापकगण मौजूद रहे।
View this post on Instagram
Celebration of Shubh-Arabh 2023 at HMV Collegiate School