You are currently viewing HMV में कारगिल दिवस को समर्पित समारोह का आयोजन

HMV में कारगिल दिवस को समर्पित समारोह का आयोजन

 

जालंधर (अमन बग्गा): हंसराज महिला महाविद्यालय में एन.सी.सी. यूनिट की ओर से एक्स सर्विसमैन वेलफेयर एसोसिएशन, भोगपुर के सहयोग से शहीदों को नमन, कारगिल विजय दिवस नारियों को सम्मानित करने को समर्पित किया गया। समागम का शुभारंभ संस्था परम्परंपरानुसार ज्योति प्रज्जवलित कर डीएवी गान से किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि स्वरूप कमांडर आफिसर कर्नल एम.एस. सचदेव, मेजर इरविन कौर (पीसीएस) एडिशनल डिप्टी कमिश्नर एवं एक्स सर्विसमैन वैलफेयर एसोसिएशन, भोगपुर से कैप्टन गुरमेल सिंह, डीएवी पब्लिक स्कूल लुधियाना के प्राचार्या श्रीमती सतवंत भुल्लर एवं श्री सुरजीत लाल उपस्थित रहे।

समस्त कार्यक्रम को दैनिक सवेरा, सहारा समिति एवं एचडीएफसी बैंक द्वारा प्रायोजित किया गया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने अपने वक्तव्य में सर्वप्रथम कारगिल दिवस के अवसर पर वीर नारियों एवं शहीदों के प्रति नमन प्रस्तुत किया एवं कहा कि आज का दिन केवल वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का नहीं बल्कि अपनी जिम्मेदारी को समझने का भी है। उन्होंने युवा वर्ग को भारत माता के प्रति पूर्ण समर्पित होकर भारत के गौरव के लिए वचनबद्ध रहने हेतु शिक्षित किया एवं सोशल मीडिया के सकारात्मक प्रयोग पर भी बहुमूल्य विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने एनसीसी यूनिट के लैफिटनेंट सोनिया महिंद्रू एवं श्रीमती पूर्णिमा की उनके प्रयत्नों हेतु सराहना की एवं डॉ. शालू बत्तरा के सहयोग को सराहा। मुख्य अतिथि कमांडर आफिसर कर्नल एम.एस. सचदेव ने संस्था में आकर गौरव महसूस किया एवं संदेश दिया कि प्रत्येक नारी वीर नारी है तथा हमें अपने सभी कार्य ईमानदारी व कर्मठता से करने चाहिए।

मेजर इरविन कौर ने अपने संभाषण में सबसे पहले कारगिल शहीदों को नमन किया तथा छात्राओं को अपना लक्ष्य निर्धारित कर मुश्किलों का सामना करते हुए जीवन पथ पर अग्रसर रहने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर वीर नारियों में श्रीमती दलविन्दर कौर, कमलजीत कौर, हरप्रीत कौर, कुलवन्त कौर, मनजीत कौर, हाक्को कौर, हरजिन्दर कौर, सीतल कौर, सुरिन्दर कौर, राजकुमारी, गुरबख्श कौर, सुखबीर कौर, महिन्दर कौर एवं मोहिन्दर कौर को सम्मानित कर गौरव अनुभव किया गया। इसी उपलक्ष्य में सेवानिवृत आफिसर में मेजर सिंगारा सिंह, श्री सुरजीत सिंह, किशन सिंह, श्री तेज राजिन्दर सिंह एवं श्री अनिल कुमार को सम्मानित किया गया। समागम के अंत में कैप्टन गुरमेल सिंह द्वारा एक्स सर्विसमैन सोसाइटी द्वारा दी जाने वाली सहूलियतों की जानकारी दी गई। समागम का अंत राष्ट्रगान से किया गया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

Celebration dedicated to Kargil Day organized at HMV