PLN – PUNJAB LIVE NEWS

Latest News
You are currently viewing आ गया CBSE 12वीं का Result : हंसिका और करिश्मा टॉपर , ऐसे देखें रिजल्ट

आ गया CBSE 12वीं का Result : हंसिका और करिश्मा टॉपर , ऐसे देखें रिजल्ट

सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकंडरी एजुकेशन 12वीं 2019 (CBSE 12th Result 2019) के नतीजे जारी कर दिए गए हैं.  हंसिका शुक्ला और करिश्मा ने CBSE 12th board Result में पहला स्थान हासिल किया. दोनों लड़कियों ने 499 मार्क्स हासिल किए हैं. 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 3 अप्रैल के बीच हुई थीं. परीक्षा  में शामिल छात्र cbse.nic.in या  cbse.examresults.net/ पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

सीबीएसई की चेयरमैन अनिता ने बताया कि 88.7 लड़कियां, 79.5 प्रतिशत लड़के और 83.3% ट्रांसजेंडर पास हुए हैं। टॉपर हंसिका शुक्‍ला डीपीएस मेरठ रोड, गाजियाबाद की छात्रा हैं। वहीं, करिश्‍मा अरोड़ा एसवी पब्लिक स्‍कूल, मुजफ्फरनगर की छात्रा हैं। छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in, cbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्‍ट देख सकते हैं।

 

CBSE 12 result 2019: 12th का ऐसे देखें रिजल्ट

Step 1: सबसे पहले CBSE की वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं।
Step 2: अब आपको वहां पर CBSE 12th Result 2019 का लिंक दिखाई देगा। क्लिक करें।
Step 3: अब अपनी डिटेल भरें।
Step 4: आपका CBSE Result 2019 स्क्रीन पर आ जाएग।

बता दें कि इस बार 1.70 करोड़ कॉपी का मूल्यांकन सीबीएसई ने किया है। इन कॉपी को 3 हजार मूल्यांकन केन्द्रों पर जांचा गया है। एक शिक्षक एक दिन में करीब 25 कॉपी का मूल्यांकन पूरा करता है। इस बार सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश राज्य के छात्रों ने हिस्सा लिया है। उत्तर प्रदेश से कुल 33,86,613 छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में हिस्सा लिया वहीं छात्राओं की बात करें तो सबसे ज्यादा बोर्ड परीक्षा में दिल्ली की छात्राओं ने हिस्सा लिया। दिल्ली से करीब 27,22,71 छात्राओं ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में हिस्सा लिया है।

You cannot copy content of this page