You are currently viewing CBSE: 9वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर

CBSE: 9वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर

नई दिल्‍ली: कोरोना वायरस महामारी के बीच केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शैक्षणकि सत्र 2021-22 के लिए नौवीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के सिलेबस में कोई कटौती नहीं करने का फैसला किया है।

सीबीएसई ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए नौवीं से 12वीं कक्षा तक के पाठ्यक्रम में 30 प्रतिशत तक की कमी की थी, जिसे देखते हुए एक बार फिर ऐसा करने की उम्‍मीद जताई जा रही थी। लेकिन इस सत्र में ऐसा नहीं किया जा रहा है।

सीबीएसई के एक अधिकारी के मुताबिक, बोर्ड ने बीते साल ही स्‍पष्‍ट कर दिया था कि सिलेबस में कटौती का फैसला केवल एक बार के लिए है। उस समय ऑनलाइन पढ़ाई का तरीका पढ़ने और पढ़ाने दोनों तरह से नया था, जिस लिहाज से यह फैसला लिया गया था।

लेकिन अब 2021-22 के शैक्षणिक सत्र में उन अध्‍यायों को फिर से पाठ्यक्रम में ला दिया गया है, जिन्‍हें बीते शैक्षणिक सत्र के लिए हटाया गया था।

CBSE: Big news for students of class 9th to 12th