You are currently viewing CBSE 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द, पीएम मोदी की बैठक में हुआ बड़ा फैसला

CBSE 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द, पीएम मोदी की बैठक में हुआ बड़ा फैसला

नई दिल्ली: सीबीएसई 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में 12वीं की बोर्ड परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया गया। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर के साथ-साथ CBSE के चेयरमैन भी शामिल हुए। बैठक में शिक्षा मंत्रालय के दोनों सचिव भी मौजूद रहे।

मालूम हो कि कोरोना संकट की वजह से CBSE ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा को रद्द कर दिया था और 12वीं की परीक्षा पर 1 जून को फैसला होने की बात कही थी। बता दें कि शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल बैठक में शामिल नहीं हो पाए, क्योंकि उन्हें AIIMS में भर्ती कराया गया है।

CBSE 12th board exam canceled, big decision taken in PM Modi’s meeting