You are currently viewing दिल्ली में AAP की विदाई के बाद CBI की बड़ा कार्रवाई, भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के आरोप में लिया ये एक्शन

दिल्ली में AAP की विदाई के बाद CBI की बड़ा कार्रवाई, भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के आरोप में लिया ये एक्शन

नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार की विदाई के तुरंत बाद सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली परिवहन विभाग के छह अधिकारियों को भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों ने बुधवार को इस मामले की जानकारी दी।

यह कार्रवाई हाल ही में संपन्न हुए दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी की हार के बाद की गई पहली बड़ी कार्रवाई है। सीबीआई को दिल्ली परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों की गहन जांच और सत्यापन के बाद ये गिरफ्तारियां की गईं।

शिकायतों के आधार पर हुई कार्रवाई
सीबीआई अधिकारियों के अनुसार, शिकायतों की जांच के दौरान परिवहन विभाग में कई स्तरों पर भ्रष्टाचार के संकेत मिले। इसके बाद आवश्यक सबूत इकट्ठा कर कार्रवाई की गई। जांच में पता चला कि परिवहन विभाग में रिश्वत और अन्य अनियमितताएं बड़े पैमाने पर फैली हुई थीं।

सरकार जाते ही बढ़ीं मुश्किलें
दिल्ली की सत्ता से बाहर होते ही आम आदमी पार्टी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। दूसरी ओर, ओखला से पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान की मुश्किलें भी कम नहीं हो रही हैं। पुलिस की टीमें अमानतुल्लाह खान की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही हैं।

पुलिस ने सोमवार को जामिया नगर इलाके में पुलिस टीम पर हमले के मामले में अमानतुल्लाह खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। पुलिस का आरोप है कि खान ने हत्या के प्रयास के एक मामले में वांछित आरोपी को पुलिस हिरासत से भागने में मदद की।

पुलिस के साथ भिड़ंत का आरोप
यह घटना उस समय हुई जब पुलिस की अपराध शाखा की टीम जामिया नगर में हत्या के प्रयास के आरोपी शाबाज खान को गिरफ्तार करने गई थी। पुलिस का कहना है कि अमानतुल्लाह खान के समर्थकों ने पुलिस टीम का विरोध किया, जिसके चलते शाबाज मौके से फरार हो गया। पुलिस के अनुसार, अमानतुल्लाह खान भी उस समय घटनास्थल पर मौजूद थे और आरोपी को भगाने में उनकी भूमिका बताई जा रही है।

लगातार तीसरी बार जीते थे चुनाव
हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में अमानतुल्लाह खान ने ओखला विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के मनीष चौधरी को 23,639 वोटों से हराया था। खान को कुल 88,392 वोट मिले थे, जबकि भाजपा के चौधरी को 65,304 वोट मिले। यह अमानतुल्लाह खान की ओखला सीट से लगातार तीसरी जीत थी।

CBI takes big action after AAP’s departure from Delhi