You are currently viewing भ्रष्टाचार केस में कपूरथला आरसीएफ के चीफ इंजीनियर के घर CBI का छापा, किया गिरफ्तार

भ्रष्टाचार केस में कपूरथला आरसीएफ के चीफ इंजीनियर के घर CBI का छापा, किया गिरफ्तार

कपूरथला: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीआईबी) ने भ्रष्टाचार के एक मामले में रेल कोच फैक्ट्री (आरसीएफ) कपूरथला के मुख्य इंजीनियर को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी अनुसार चंडीगढ़ से आई सीबीआई की एक टीम ने गत रात कपूरथला रेल कोच फैक्टरी में छापा मारकर भ्रष्टाचार के केस में मुख्य इंजीनियर सुरेश चंद मीना को काबू किया है। टीम सुरेश मीना को कुछ नगदी और दस्तावेजों सहित गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है। सुरेश रेल कोच फैक्ट्री में वर्कशाप एवं बिल्डिंग आदि का काम देखता था। जानकारी मिली है कि किसी ठेकेदार की ओर से सीबीआइ को इसके खिलाफ शिकायत दी गई थी। शिकायत करने वाले की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है।

आरसीएफ के पीआरओ जितेश कुमार ने बताया कि सीबीआई रेड की घटना तो हुई है लेकिन मुख्य इंजीनियर के गिरफ्तार होने की अभी तक पुष्टी नहीं हुई है। आरसीएफ में ग्राउंड, कालोनी, गोल्फ कोर्स, वर्कशाप आदि सभी काम मुख्य इंजीनियर की देख रेख में ही होते थे। इसी में भ्रष्टाचार की आशंका जताई जा रही थी। वहीं उनकी गिरफ्तार के बाद कई बड़े अधिकारियों पर भी गाज गिर सकती है। उधर, सीबीआई की तरफ से इस मामले को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई।

CBI raids the house of Chief Engineer of Kapurthala RCF in corruption case, arrested