You are currently viewing जालंधर के रीजनल पासपोर्ट ऑफिस में CBI की रेड से हड़कंप, चंडीगढ़ से पहुंची टीम खंगाल रही रिकॉर्ड

जालंधर के रीजनल पासपोर्ट ऑफिस में CBI की रेड से हड़कंप, चंडीगढ़ से पहुंची टीम खंगाल रही रिकॉर्ड

जालंधर: जालंधर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पासपोर्ट के रीजनल ऑफिस में सर्च के लिए सीबीआई टीम पहुंची। सीबीआई की टीमें सुबह ही चंडीगढ़ से जालंधर पहुंची थीं। फिलहाल सीबीआई के 3 अधिकारी कार्यालय में सर्च कर रहे हैं। हालांकि इसको लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

मामला पासपोर्ट की इन्क्वायरी से जोड़ कर देखा जा रहा है। सूत्रों से पता चला है कि पिछले कुछ दिनों में जालंधर में एक समय पर जरूरत से ज्यादा पासपोर्ट बनाए गए हैं। इसे लेकर एक सूचना सीबीआई ऑफिस चंडीगढ़ भेजी थी।

इन्हीं तत्थों की जांच के लिए उक्त सर्च की जा रही है। सीबीआई से जुड़े सूत्रों का कहना है कि जालंधर से भारी मात्रा में दस्तावेज अभी तक कब्जे में लिए गए हैं। जिसके आधार पर अगली जांच की जाएगी। फिलहाल टीमें सर्च कर रही हैं।

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

CBI raid in Jalandhar’s Regional Passport Office creates stir, team reaches from Chandigarh; 3 officers are checking records