You are currently viewing पंजाब में इजरायली लड़की के साथ लूटपाट का मामला, पुलिस ने नाबालिग समेत 3 आरोपियों को दबोचा

पंजाब में इजरायली लड़की के साथ लूटपाट का मामला, पुलिस ने नाबालिग समेत 3 आरोपियों को दबोचा

अमृतसर: अमृतसर में इजरायली लड़की के साथ हुई लूटपाट के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। छेहरटा थाना पुलिस ने इजरायली लड़की से पर्स छीनने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए तीन आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल किया गया पर्स और मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

लड़की के पर्स में पासपोर्ट और क्रेडिट कार्ड था। इसके अलावा आरोपियों के पास से 5 मोबाइल फोन और एक लैपटॉप भी बरामद किया गया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की पहचान रछपाल सिंह उर्फ शिवपाल (19) और गौतम सिंह (19) और भल्ला कॉलोनी के रूप में की है। इजरायली लड़की ने दोषियों को पकड़ने और उसका पर्स वापस करने के लिए पुलिस का धन्यवाद किया। आरोपियों ने 23 सितंबर को लड़की से पर्स छीना था।

पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि 23 सितंबर को दोपहर 2:45 बजे इजरायली लड़की अविशाग रावो और होटल संचालक विकास महाजन ई-रिक्शा में अटारी में रिट्रीट देखने जा रहे थे। जब वे छेहरटा चौक से थोड़ी दूर पहुंचे, तो बाइक सवार तीन नौजवानों ने महिला के हाथ से पर्स छीन लिया। तीनों आरोपियों को छेहरटा से ही गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों में से रछपाल सिंह के खिलाफ रंजीत एवेन्यू थाना में स्नैचिंग का केस दर्ज किया गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

Case of robbery with Israeli girl in Punjab, police arrested 3 accused including a minor