जालंधर: जालंधर के पास गोराया में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक कार का टायर फटने से उसमें सवार एक ही परिवार के पांच सदस्य घायल हो गए। घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना गोराया नेशनल हाईवे पर हुई।
जानकारी के अनुसार, यमुनानगर निवासी अमरीक सिंह अपने परिवार के साथ अमृतसर से यमुनानगर जा रहे थे। कार में अमरीक सिंह के अलावा उनकी पत्नी कमल अरोड़ा, पुत्र फतेह, माता पुष्पिंदर कौर और रिश्तेदार अमृत कौर (निवासी रुड़की) सवार थे। जब उनकी एक्सयूवी गाड़ी गोराया बस स्टैंड ओवरब्रिज के पास पहुंची, तभी गाड़ी का कंडक्टर साइड का टायर फट गया। टायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही रोड सेफ्टी फोर्स (आरएसएफ) की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और गोराया पुलिस को भी सूचित किया गया। आरएसएफ के अधिकारी एएसआई सरबजीत सिंह ने बताया कि टायर फटने के कारण यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि घायलों में कमल अरोड़ा की हालत गंभीर है, जिन्हें लुधियाना के एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया है। अन्य घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।
एएसआई सरबजीत सिंह ने बताया कि समय रहते चालक ने गाड़ी पर काबू पा लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। आरएसएफ की टीम ने ही घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
View this post on Instagram
Car crashes after tyre of high speed XUV bursts in Jalandhar