जालंधर: जालंधर-पठानकोट हाइवे पर एक कार उस समय दुर्घटना का शिकार हो गई जब अचानक उसका टायर फट गया। जानकारी के अनुसार, जालंधर से गुरदासपुर जा रहे कार सवारों की गाड़ी का अचानक टायर फट गया, जिससे कार का बैलेंस बिगड़ गया और वह सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है, जिनकी पहचान जालंधर निवासी पुलकित कुमार पुत्र प्रवीण कुमार, विशाल और सोनिया के रूप में हुई है। घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल टांडा में भर्ती करवाया गया है।
Car collided with tree after tire burst on Jalandhar-Pathankot highway, 3 seriously injured