You are currently viewing पंजाब में कमजोर वर्ग के 4702 कर्जदारों को कैप्टन सरकार ने दी बड़ी राहत

पंजाब में कमजोर वर्ग के 4702 कर्जदारों को कैप्टन सरकार ने दी बड़ी राहत

चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने पिछड़ी श्रेणियों और कमज़ोर वर्गों के 4702 कर्जदारों का 20.98 करोड़ रुपए का कर्ज माफ करके उन्हें बड़ी राहत दी है। यह जानकारी सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक मंत्री साधु सिंह धर्मसोत ने आज यहां दी । उन्होंने कहा कि पिछड़ी श्रेणियां भूमि विकास और वित्त निगम (बैकफिन्को)की ओर से राज्य की पिछड़ी श्रेणियां और आर्थिक तौर पर कमज़ोर वर्गों के नौजवानों को गत 31 मार्च तक बाँटे गए कर्ज से 50-50 हज़ार रुपए तक की राहत दी जा रही है जिससे निगम के आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग, पिछड़ी श्रेणियों और अल्पसंख्यक वर्ग के कर्जदारों को राहत दी जा सके।

धर्मसोत ने बताया कि अमृतसर के 222, बरनाला के 102, बठिंडा के 260, फरीदकोट 317, फ़तेहगढ़ साहिब के 206, फाजिल्का के 156, फिऱोज़पुर के 249, गुरदासपुर और पठानकोट के 267, होशियारपुर के 90, जालंधर के 125, कपूरथला के 206, लुधियाना के 347, मोगा के 101, श्री मुक्तसर साहिब के 226, मानसा के 325, एस.बी.एस. नगर के 122, पटियाला के 538, रूपनगर के 212, एस.ए.एस. नगर के 147, संगरूर के 186 और तरनतारन के 298 आदि जिलों के नौजवानों को राहत दी गई है।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा वर्ष 1976 में बैकफिंको की स्थापना, राज्य की पिछड़ी श्रेणियों और आर्थिक तौर पर कमज़ोर वर्गों का आर्थिक स्तर ऊँचा उठाने के लक्ष्य से की थी। इसी मंतव्य के लिए बैकफिंको द्वारा सिख, मुसलमान, ईसाई, पारसी, बौद्ध और जैन समुदायों से सम्बन्धित नौजवानों के स्व-रोजग़ार के लिए कम ब्याज दरों पर कर्ज मुहैया करवाए जाते हैं।

ज्ञातव्य है कि बैकफिंको पिछड़ी श्रेणियों और आर्थिक तौर पर कमज़ोर वर्गों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्व-रोजग़ार स्कीमों के तहत कर्ज मुहैया करवा रही है। कोरोना महामारी के कारण भी कर्जदारों के कारोबार पर बहुत बुरा प्रभाव पडऩे के कारण उनकी आमदन कम हुई है।

Captain government gave big relief to 4702 borrowers of weaker sections in Punjab