You are currently viewing कैप्टन अमरिंदर ने सिद्धू को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बताया खतरनाक, बोले- नवजोत सीएम बने तो बेड़ा गर्क कर देंगे

कैप्टन अमरिंदर ने सिद्धू को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बताया खतरनाक, बोले- नवजोत सीएम बने तो बेड़ा गर्क कर देंगे

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कहा कि सिद्धू कांग्रेस के लिए डिजास्टर होगा। यह पाकिस्तान के साथ है। इमरान खान और बाजवा से इसकी दोस्ती है। सिद्धू को सीएम बनाने के सवाल पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि सिद्धू इतना नाकाबिल है कि अपना मंत्रालय नहीं चला पाए। सिद्धू अपना मंत्रालय तक संभालने में नाकाम रहे। पंजाब के लिए सिद्धू विनाश साबित होंगे। सिद्धू को अगर मुख्यमंत्री बनाया तो मैं विरोध करूंगा।

सिद्धू को आड़े हाथ लेते हुए कैप्टन अमरिंदर सिहं ने कहा कि बाजवा के साथ सिद्धू की दोस्ती राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है। सिद्धू राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरनाक हैं। पाकिस्तान से भारत में हथियार भेजे जाते हैं। सिद्धू बाजवा, इमरान खान और पाकिस्तान के साथ हैं। उन्होंने पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘एक मंत्रालय तो चला नहीं सके, राज्य क्या चलाएंगे। सब बर्बाद कर देंगे। उनकी कुव्वत नहीं है। पूरे राज्य का बेड़ा गर्क कर देंगे।’’

Captain Amarinder told Sidhu dangerous for national security, said – if Navjot becomes CM, the fleet will be buried