You are currently viewing मान गए मोहिंदर सिंह केपी, केप्टन ने घर पहुंच कर गले लगा की केपी की नाराजगी दूर,अब संतोख सिंह चौधरी के लिए करेंगे चुनाव प्रचार
Capt Amarinder Singh, celebrated by KP reaching home, will campaign for Chaudhary

मान गए मोहिंदर सिंह केपी, केप्टन ने घर पहुंच कर गले लगा की केपी की नाराजगी दूर,अब संतोख सिंह चौधरी के लिए करेंगे चुनाव प्रचार

जालंधरः चौधरी संतोख सिंह का नामांकन भरने तथा पार्टी से टिकट न मिलने से नाराज चल रहे महिंदर सिंह केपी को मनाने के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्दर सिंह महिंदर सिंह केपी के जालंधर स्थित उनके निवास पर पहुंच गए हैं। उनके निवास पर मुख्यमंत्री ने महिंदर सिंह केपी को गले लगा काफी देर तक उनके साथ चर्चा की, जिसके बाद केपी ने अपनी नाराजगी खत्म करते हुए चौधरी संतोख सिंह के साथ चुनाव प्रचार करने का वायदा किया।

कैप्टन ने दावा किया कि चौधरी की नामांकन दर्ज करने दौरान केपी उनके साथ होंगे। फिलहाल केपी के घर पर कैप्टन के साथ बैठक करके केपी की नाराजगी को खत्म कर दिया है।  केपी ने भी अपनी नाराजगी खत्म कर दी और वह भी चौधरी के साथ नामांकन भरने दौरान उपस्थित रहेंगे।