लुधियाना (PLN)। जांबाज पुलिस अधिकारी स. गुरप्रीत सिंह भुल्लर की लुधियाना के नए पुलिस कमिश्नर के रूप में नियुक्ति हुई है। बुधवार को कार्यभार संभालने पहुंचे गुरप्रीत सिंह भुल्लर को पंजाब पुलिस की टुकड़ी ने गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया। गुरप्रीत सिंह भुल्लर एक मेहनती, जांबाज और काबिल पुलिस अफसर है। लुधियाना से पहले गुरप्रीत सिंह भुल्लर जालंधर में भी पुलिस कमिश्नर के पद पर सेवाएंं दे चुके हैं।
जालंधर में उन्होंने कई बड़े आपराधिक केसों की गुत्थी सुलझाई और अपराध और नशा तस्करी पर भी नकेल कसी है। स. सीपी भुल्लर जांबाज और काबिल पुलिस अफसर होने केे साथ-साथ काफी मिलन-सार भी है। भुल्लर 2004 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं। भुल्लर ने अपने करियर में पंजाब पुलिस में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभाली हैं। अब वे लुधियाना पुलिस कमिश्नर के पद पर अपने सेवाएंं देंगे।
Capable and brave police officer Gurpreet Singh Bhullar took over the charge of Police Commissioner Ludhiana