You are currently viewing जालंधर के वार्ड-1 में कांग्रेस को मिल रहे समर्थन से उम्मीदवार आशु शर्मा का पलड़ा भारी, लोगों ने इस बार कांग्रेस का पार्षद बनाने का बनाया मन, जीत सुनिश्चित

जालंधर के वार्ड-1 में कांग्रेस को मिल रहे समर्थन से उम्मीदवार आशु शर्मा का पलड़ा भारी, लोगों ने इस बार कांग्रेस का पार्षद बनाने का बनाया मन, जीत सुनिश्चित

जालंधर (Aman Bagga): जालंधर के वार्ड-1 से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी आशु शर्मा के लिए कांग्रेस नेता गौरव शर्मा (नौनी) ने घर-घर जाकर वोट मांगे। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी के हक में डोर टू डोर कैंपेन में लोगों से कांग्रेस के चुनाव चिन्ह हाथ के पंजे का बटन दबाने की अपील की।

इस मौके इलाके की महिलाओं ने कहा कि शरीफ, नेकदिल और ईमानदार प्रत्याशी आशु शर्मा को भारी वोटों से जीत दिलाएंगे। लोगों ने कहा कि वार्ड में कांग्रेस की आंधी चल रही है, उनकी जीत तय है।

वहीं गौरव शर्मा नौनी ने कहा कि वार्ड नंबर-1 के पूरे वार्ड से प्यार और जीत भरोसा मिल रहा है। जीत के विश्वास के साथ आगे बढ़ रही आशु शर्मा को अब रोक पाना विरोधियों के बस की बात नहीं रही है।

चुनाव प्रचार में तेजी से लोगों के घरों और दिलों तक पहुंच रही आशु शर्मा को अब हिन्दू ,सिख वोट बैंक और महिला वोटरों की भरपूर सहयोग मिल रहा है। आशु शर्मा ने आज भी विभिन्न मोहल्लों और कॉलोनियों में जाकर डोर टू डोर प्रचार किया।

इस मौके उन्होंने कहा कि लोगों के प्यार को देखकर लग रहा है कि अब जीत निश्चत है। उन्होंने कहा कि जीतने के बाद उनका पूरा परिवार अपने वार्ड के लोगों की सेवा में दिन रात हाज़िर रहेगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

candidate-ashu-sharma-has-an-upper-hand-due-to-the-support-congress-is-getting-in-jalandhars-ward-1